Rajasthan में BJP को बड़ा झटका, टिकट कटने पर इस सांसद बदला पाला, कांग्रेस में हुए शामिल
Jaipur:राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने BJPसे टिकट कटने के बाद बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि उन्होंने BJPसे इस्तीफा दे दिया है। इसके तुरंत बाद खबर आई कि वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि BJPने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था, जिसके बाद से राहुल नाराज थे।
दरअसल, आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी। इस बैठक में राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं। इस दौरान राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल करने की तैयारी थी।
BJPसे इस्तीफे पर क्या बोले राहुल?
राहुल ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, 'राम-राम चूरू लोकसभा परिवार। मेरे परिवार के सदस्य! आप सभी की भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन में एक बड़ा निर्णय लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों से आज इसी क्षण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पूरी भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे चूरू लोकसभा परिवार को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने सदैव मुझे बहुमूल्य समर्थन, सहयोग एवं आशीर्वाद दिया।
BJPसे क्यों नाराज थे राहुल कस्वां?
दरअसल, राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा सांसद हैं और 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव BJPसे जीत चुके हैं। लेकिन इस बार BJPने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया और चूरू से पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को टिकट दे दिया। तभी से राहुल कस्वां BJPसे नाराज चल रहे थे।
हाल ही में किया था शक्ति प्रदर्शन
हाल ही में राहुल कस्वां ने चूरू के सादुलपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान उनके समर्थन में भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान राहुल ने कहा था कि चूरू लोकसभा का भविष्य कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply