भारत ने दुनिया को दिया चौथा सबसे बड़ा बैंक, US समेत चाइना हो गए दंग

जब दुनिया के सबसे बड़े बैंकों की बात आती है, तो US, China और Europe के बैंकों के नाम गिनाए जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकों में अब भारत का एक बैंक शामिल होने जा रहा है, और यह बैंक है HDFC और HDFC बैंक के मर्जर (HDFC-HDFC Bank Merger) के बाद बना बैंक। गौरतलब हो कि, HDFC बैंक मर्जर एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस तरह एक जुलाई से यह भारतीय बैंक दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में शामिल होगा। इसके बाद चीन और अमेरिका के टॉप बैंकों को एक अब नई चुनौती मिलेगी।
बना दुनिया का चौथा बड़ा बैंक
HDFC बैंक और Housing Development Finance Corporation के विलय से जो बैंक तैयार हुआ है, वह बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इससे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प हैं। ब्लूमबर्ग के आकंड़ों की मानें तो इस नए HDFC बैंक की वैल्यूएशन 172अरब डॉलर होगी। बता दें कि, दुनिया के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन की वैल्यूएशन 416.5अरब डॉलर है। इसके बाद ICBC की 228.3अरब डॉलर और बैंक ऑफ अमेरिका की 227.7अरब डॉलर है।
जर्मनी की जनसंख्या से अधिक ग्राहक!
बता दें कि, 1 जुलाई को मर्जर लागू होने के साथ ही नए HDFC बैंक के लगभग 12 करोड़ ग्राहक होंगे, जो कि जर्मनी की जनसंख्या से ज्यादा है। मर्जर से बैंक का ब्रांच नेटवर्क 8,300 से अधिक तक बढ़ जाएगा। साथ ही कुल कर्मचारियों की संख्या 1,77,000 से अधिक हो जाएगी।
Leave a Reply