HARYANA NEWS: पूर्व सिंचाई मंत्री चौधरी जगदीश नेहरा के बेटे संदीप नेहरा करेंगे कांग्रेस ज्वाइन, ‘प्रदेश सरकार से हर वर्ग हुआ दुखी’

सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल का समय अभी बचा है लेकिन सियासी दानों ने अभी से ही चुनावी माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री चौधरी जगदीश नेहरा के छोटे बेटे भी अब राजनीति में कूद आए है।
जगदीश नेहरा और उनके बड़े बेटे का पिछले दिनों ही निधन हो गया था लेकिन जगदीश नेहरा के छोटे बेटे संदीप नेहरा आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आबकारी के अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। अपनी परिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाने के मकसद से अब संदीप नेहरा ने भी सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया है। संदीप नेहरा ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया है। नेहरा परिवार हमेशा से ही कुमारी शैलजा के नजदीकी रहा है ऐसे में अब संदीप नेहरा 5जुलाई को सिरसा में अपने निवास स्थान पर ही कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। आपको बता दे कि संदीप नेहरा 28साल तक आबकारी एवं कराधान विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
कांग्रेस में आस्था रखने वाले संदीप नेहरा ने इस मौके पर अपने सिरसा आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हरियाणा में वजूद है और सिरसा जिला में कांग्रेस को मजबूत और बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में आमजनों को जागरूक किया जाएगा।
Leave a Reply