लोकसभा स्पीकर ने मानी दानिश अली की मांग, रमेश बिधूड़ी मामले की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति

Danish Ali-Ramesh Bidhuri row: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने BSP सांसद दानिश अली और BJPनेता रमेश बिधूड़ी के मुद्दे पर सांसदों की शिकायत विशेषाधिकार समिति को भेज दी है। अधिकारियों ने गुरुवार (28 सितंबर) को यह जानकारी दी।बता दें कि,21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता के मुद्दे पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। वहीं इसकी चारों तरफ आलोचना हुई।
आपको बता दें कि,कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपरूपा पोद्दार, DMKसांसद कनिमोझी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने दानिश अली के साथ एकजुटता दिखाई। साथ ही बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर बिरला को पत्र लिखा और BJPसांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग उठाई।
दानिश अली के खिलाफ शिकायत
वहीं BJPने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही BJPसांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दावा किया कि दानिश अली ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की भी मांग की।
निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
अब दोनों मामले विशेषाधिकार समिति को भेज दिए गए हैं। इसे लेकर निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद।'' उन्होंने दानिश अली मामले की जांच का जिम्मा लोकसभा सचिवालय समिति को सौंपा है। आज यह इसलिये संभव हो सका है क्योंकि लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत है।
उन्होंने आगे कहा, ''पहले लोकसभा में 2006 में राजद-जदयू-कांग्रेस के बीच जूता और माइक की लड़ाई, 2012 में सोनिया गांधी पर हमला, 2014 में तेलंगाना के गठन के दौरान मारपीट और सांसद के घायल होने की घटना देखी गई, न तो कोई समिति बनी और न ही कोई सज़ा दी गई।''
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply