माफियाओं के कब्जे वाली जमीन पर बने गरीबों के आशियाने, CM योगी आज सौंपेंगे उनको घरों की चाबी
NEW DELHI:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत गरीबों को उनके आशियानों की चीबी देने जा रहे हैं। बता दें कि, मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बनाए गए 76 'किफायती आवास इकाइयों' की चाबियां सौंपेंगे। इस अवसर पर सीएम जिले में 750करोड़ रुपये की 250से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम के दौरे की जानकारी मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षातैयारियों के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) और प्रयागराज नगर निगम (PMC) के अधिकारियों और इंजीनियरों द्वारा तैयारकिए गए आवासों की तैयारियों का जायजा भी लिया।
26 दिसंबर, 2021 को योगी ने लूकरगंज क्षेत्र में 1,731 वर्ग मीटर की इस साइट पर आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी। अक्टूबर 2021 में, PDAने माफिया-राजनेता अतीक अहमद और उसके गिरोह के खिलाफ 2021 में कार्रवाई के तहत मुक्त कराई गई जमीन पर PMAYके तहत घरों के निर्माण का खाका तैयार किया था।
बाद में इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया। बहुमंजिला इमारतों में कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं, प्रत्येक फ्लैट 34.09 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है। आवासीय परिसर में एक सामुदायिक हॉल और एक पार्क स्थल भी बनाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना PMAY के तहत जिला शहरी विकास प्राधिकरण (DUDA) द्वारा शुरू की गई है, और फ्लैट दो ब्लॉकों में बनाए गए हैं। इन फ्लैटों के लिए कुल 6,030 लोगों ने आवेदन किया था।
सभी आपत्तियों को खत्म करने के बाद PDAने आखिरकार 1,590 पात्र उम्मीदवारों की सूची के साथ लॉटरी की तारीख की घोषणा की थी। इन 76 फ्लैटों की लॉटरी 9 जून को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AAMA) सभागार में निकाली गई, जिसमें 76 अंतिम लाभार्थियों का चयन किया गया, जिन्हें अब 30 जून को उनके घरों की चाबियां मिलेंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply