Nuh Violence Updates: CM खट्टर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अनिल विज-DGP समेत कई आला अधिकारी होंगे शामिल
दोनों समुदायों के बीच चल रही है बैठक
हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक चल रही है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
नूंह में भड़की हिंसा को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दोपहर 1 बजे एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में सीएम खट्टर समेत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई आला अधिकारी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में नूंह में भड़की हिंसा को लेकर चर्चा की जाएगी.
नूंह में हालात कंट्रोल में- अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह में भड़की हिंसा को लेकर कहा, "वहां हालात कंट्रोल में हैं और जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। नूंह में दोनों सम्प्रदाय के लोग काफी लंबे समय से शांति से एक-साथ रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। अनिल विज ने आगे कहा कि जिस तरह से नूंह में पत्थर, हथियार, गोलियां पाई गई हैं, ऐसा लगता है कि इन सबके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. उन्होंने कहा, "हम इस घटना की पूरी जांच कराएंगे और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."
गुरुग्राम में धारा-144 लागू
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में गुरुग्राम में किसी भी सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने व सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
नूंह में दोनों समुदाय के बीच हुई बैठक
नूंह में दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। स्थानीय प्रशासन के साथ कई राजनीतिक और सामाजिक मौजूद लोग रहे। आज फिर 11:00 बजे दोनों समुदाय के बीच बड़ी बैठक कराई जाएगी। भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को जिले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। नूंह जिले में अभी स्थिति सामान्य है। जिले में धारा लागू रहेगी।एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी जारी रहेगी। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भेजेगा। अर्धसैनिक बलों की 8 कंपनियां जम्मू, अहमदाबाद और इलाहाबाद से पहुंचेंगी। आरएएफ की 12 , बीएसएफ कि 2 और आईटीबीपी की 2 कंपनियों नूंह में तैनात की जाएंगी।
Leave a Reply