बिहार वोटिंग के बीच चुनाव आयोग को मिला सरप्राइज, ज्ञानेश कुमार को मोसोथो मोएपिया का फोन
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच आज, 6 नवंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के निर्वाचन आयोग के चेयरपर्सन मोसोथो मोएपिया का अचानक फोन आया। उन्होंने बिहार जैसे बड़े राज्य में हो रहे चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं, जहां लगभग 7.5 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
18 जिलों में वोटिंग
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण की कई सीटें सुर्खियों में हैं। जैसे तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट। अभी तक लालू प्रसाद यादव के परिवार के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता मतदान कर चुके हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर बूथ पर कैमरे लगाए गए हैं और पूरे मतदान की निगरानी लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम की जा है। आयोग के अनुसार, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डाल रहे हैं, जिनमें लगभग 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और तीसरे जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
Leave a Reply