MAHARASHTRA ACCIDENT: पुल निर्माण के वक्त अचानक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत, तीन घायल
ACCIDENT: महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बता दें कि यहां शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गर्डर लॉन्चिंगमशीन गिरने से 16 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात में पुल का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट से नीचे गिर गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार तड़के शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। पुलिस और दमकल कर्मी स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है। मौके पर एसपीऔर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।
Leave a Reply