IND vs AUS 4th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 से आगे
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 48रनों से मेजबान टीम को शिकस्त दी। मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेदबाजी की। वॉशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है। जबकि अर्शदीप, वरुण और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई। मैथ्यू शॉर्ट के रूप में 37 रन पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद अक्षर पटेल ने इंग्लिश के रूप में दूसरा झटका दिया। जिसके बाद कप्तान 30 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बन गए। इसके बाद दुबे ने टीम डेविड के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया।
सुंदर ने 8 गेंद पर तीन विकेट अपने नाम किए
वहीं, 14वें ओवर में अर्शदीप ने फिलिप को आउट किया। वहीं वरूण ने ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल के रूप में छठा झटका दिया। इसके बाद 17वें ओवर में सुंदर ने स्टोइनिस को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्हें बार्टलेट का भी विकेट झटक लिया। 18वें ओवर में बुमराह को पहली सफलता मिली. जब उन्होंने ड्वार्शुइस को बोल्ड किया। आखिरी विकेट भी सुंदर ने लिया।
Leave a Reply