‘हमें हमारा लक्ष पता है और....’ दुष्यंत चौटाला पर मनोहर लाल ने किया बड़ा पलटवार
                
चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी ऑफिस में बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग की। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और मौजूदा राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल मौजूद रहे। मनोहर लाल ने अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटारिया की जीत का दावा किया। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। वहीं उन्होंने उत्तर भारत में वोट % पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर राज्य का बोटिंग % अलग अलग होता है। वहीं उन्होंने बीजेपी की 370सीट और बीजेपी के घटक दलों की 30सीट जीतने का दावा किया।
मीडिया से बात करते हुए मनोहर लालने कहा कि लोक सभा चुनाव के नाते से जो हमारी वावस्था को लेकर मीटिंग होती है। उसी हिसाब से आज मेरा लोक सभा अंबाला का प्रोग्राम बना हुआ था। जिसमें हर विधान सभा के प्रमुख लोगों को बुलाकर मीटिंग की है। उन्होंने कहा की सभी नौ विधान सभा के कार्यकर्ताओं से बातजीत हुई है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के कार्यक्रम अच्छे तरीके से चल रहे है डोर टू डोर कार्यक्रम भी चल रहे है ! उन्होंने लोगों का अच्छा समर्थन मिलने की बात कही वहीं अंबाला लोक सभा का चुनाव अच्छे मार्जन से जीतने का दावा भी किया।
विपक्ष पर बरसे मनोहर लाल
वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही एक पाले में हम अच्छे तरीके से प्रचार में लगे हुए है। वहीं सामने वाले पाले में तो उनकी टीम अभी उतरने के लिए भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अनुमान लगा सकता हूं कि उनके कार्यकर्ता कितने परेशान होंगे कि आज लिस्ट आएगी। जबकि हमारा 60%चुनाव प्रचार हो चुका है। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारे कार्यक्रम ऐसे ही चलते रहेंगे और आने वाली 25तारीख को बंतो कटारिया को वोट डालकर अच्छे मार्जन से जीत हासिल करेंगे।
दुष्यंत चौटाला पर किया पलटवार
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने बीजेपी के 400पर के नारे पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक बार इंदिरा गांधीने भी नारा दिया था और उस वक्त कांग्रेस बुरी तरह से हारी थी। जिस पर मनोहर लाल ने कहा कि उनका कहना कुछ भी हो जो लोग विरोध में खड़े है। उनके ऐसा कहने में हमें कोई हर्ज नहीं लगता क्योंकि विरोध में खड़े लोग अनाप शनाप बोले उससे हमे कोई फर्क पड़ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें हमारा लक्ष पता है और हम 400से पर सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे। जिसमें 370बीजेपी और 30सीटें एनडीए के घटक दल जीतेंगे।
वोटिंग को लेकर बोले मनोहर लाल
वहीं जब उनसे पूछा गया की उत्तर भारत में वोट % कम हुआ है। तो उन्होंने कहा कि इस विषय के बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता कही वोटिंग कम हुई है। तो कहीं ज्यादा भी हुई है। उन्होंने कहा कि कहीं 60 %तो कहीं 70%हुई है और त्रिपुरा जैसे राज्य में तो 80 % से भी ज्यादा हुई है वोटिंग % है राज्य का अलग अलग होता है। उन्होंने कहा कि जब सारे देश में चुनाव हो जायेगा तब पता चलेगा कि किस राज्य ने किस प्रकार का प्रफोरम किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply