शादी समारोह में संजय निषाद पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, देर रात पहुंचे अस्पताल
Attack on Dr. Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके समर्थकों पर उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें इस हमले में काफी चोटें आईं हैं। इस हमले में उनका नाक पर चोट आई है। उन्हें हमले के बाद देर रात अस्पताल ले जाया गया। बता दें, संजय निषाद योगी सरकार में मंत्री हैं।
धरने पर बैठे संजय निषाद
इस घटना के बाद सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के 3 विधायक समेत जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मामले में तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पार्टी के लोगों को इस हमले में जिम्मेदार ठहराया है।
अज्ञात लोगों ने किया हमला
संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से मौजूदा सांसद हैं। इस बार भी BJP ने प्रवीण निषाद को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने उन पर और उनके समर्थकों पर हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें काफी चोटें आईं हैं।
संजय निषाद ने की यह मांग
उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। संजय निषाद अपने समर्थकों के साथ इलाज करवाने के बाद धरने पर बैठ गए और जमकर सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपियों को निषाद और उनके समर्थकों ने जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। हमले की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply