Haryana News: बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेताओं से की अपील, कहा- इनको मिलकर चलना चाहिए

Haryana News: हरियाणा के जींद में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के दौरे पर है। यहां पर उनको लोगों का समर्थन मिल रहा है। निरंतर उनकी अगुवाई में दूसरे दलों से लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। संगठन की नीतियों के बारे में लोगों को बताने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडऩे का वो प्रयास कर रहे है।
पत्रकार वार्ता में जींद में आयोजित कांग्रेस जिलास्तरीय सम्मेलन में जींद जिले से संबंधित तीन सांसदों में से कुमारी शैलजा की फोटो बैनर पर नहीं लगाए जाने से कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद खुले तौर पर कहा कि ये जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है ऐसी बात होनी नहीं चाहिए। विधानसभा का चुनाव सिर पर खड़ा है और जितने भी खासतौर पर सीनियर नेता है उनको बैठकर अपने विवेक से काम लेना चाहिए और इनको मिलकर चलना चाहिए क्योंकि कोई भी इस तरह की बात होगी तो इसका संदेश कार्यकर्ताओं में भी जाता है पब्लिक में भी जाता है। किसी भी पक्ष की तरफ से कोई बात नहीं होनी चाहिए। जिस तरह ये एक मैसेज जाए लोगों के बीच की पार्टी में कोई बिखराव है क्योंकि लोकसभा के चुनाव हुए है ऐसे में ये स्पष्ट है कि कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है और उसको बनाए रखने के लिए सब मिलकर इसको आगे बढ़ाए।
2019का चुनाव जब मैंने लड़ा था तो तब भी हवाई जहाज उड़ाया था- बृजेंद्र सिंह
बार-बार हिसार एयरपोर्ट के हो रहे उद्घाटन पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हमेशा से ये कहता आया हूं,एयरपोर्ट जो है वो बस अड्डा नहीं है। उसमें ये नहीं है कि वहां चार दीवारी बना कर वहां पर बसों के खड़ा होने के लिए जगह बन गई और उसके बाद बसें आ गई और बस अड्डा शुरू हो गया। एयरपोर्ट ऐसे नहीं चलता। एयरपोर्ट में बहुत समय लगता है। मैं चंडीगढ़ में चीफ एडमिस्टेटर हुड्डा था तो मैं चंडीगढ़ जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है उसके बोर्ड में भी था। मेरे को पूरा ज्ञान है कि एयरपोर्ट जब पूरी तरह से चालू होगा उसमें एक लंबी प्रक्रिया है उसमें समय लगता है। मेरे को याद है 2019का चुनाव जब मैंने लड़ा था तो तब भी हवाई जहाज उड़ाया था।
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं भी बैठा था उसमें और मैं खुद सोच रहा था कि ये क्या है और उसको ये करने के लिए की ये दिखावा नहीं है चुनाव के एक महीने के बाद तक भी नकली सा ऑफिस खोल कर रखा गया था कि जहां से कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा लोगों को एकत्रित करके टिकटें दिलवा कर हवाई जहाज 15दिन महीने के लिए उड़ाए गए थे। ये एयरपोर्ट को इस तरह से हलके में नहीं करना चाहिए। मैंने पढ़ा है कि अब तक छह बार अलग-अलग तरह का उद्घाटन हो चुका है तो जरूर मानता हूं कि ये बहुत अच्छी तरह से बन रहा है। उसका स्तर वो बहुत बड़ा है। 7500एकड़ तो जमीन उनके पास अब भी है और भी 10हजार एकड़ से अधिक है तो उस पर काम तो बहुत हो रहा है। जो लोगों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए ये हवाई जहाज उड़ाने की बात होती है ना कल उड़ा महीने में उड़ा वो एयर पोर्ट के लिए इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। वो एक प्रक्रिया है।
हिसार एयरपोर्ट पर बोले बृजेंद्र सिंह
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने जब संसद में सवाल भी किया कि वहां से भी ये जबाव आया था कि हमारे पास अभी तक कुछ है ही नहीं और जब तक इसके अंदर भारत सरकार की सीविल इविशियन मीनिस्ट्री पूरी तरह से इनवोल नहीं होगी। तब तक ये बात आगे नहीं बढ़ती अब शायद हो गया है सीविल इविशियन मीनिस्ट्री के साथ। ठीक है बहुत अच्छी है वहां एयरपोर्ट बनेगा बन रहा है लेकिन वो पूरी तरह से कब तक चालू हो जाएगा। फिर चुनाव आ रहा है फिर वहां उद्घाटन हो रहा है फिर दो-चार हवाई जहाज उडाए जाएंगे। लेकिन वो अभी उस स्टेज पर नहीं है। वहां से निरंतर प्लाइट शुरू हो जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply