G-20 को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, घर से काम करने की दी सलाह

गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली में कल से शुरू होने G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर 2023 को NH-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। जिसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
जिलाधीश एवं डीसी निशान्त कुमार यादव ने बताया कि सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।
दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइन
दिल्ली में G-20 की बैठक को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply