Anil Vij ON I.N.D.I.A. : ‘...ये तो प्राइम मिनिस्टर क्लब है’ I.N.D.I.A. बैठक पर अनिल विज ने कसा तंज

अंबाला: I.N.D.I.A. अलाइंस की मुंबई में तीसरी और अहम मीटिंग होने जा रही है जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये तो प्राइम मिनिस्टर क्लब है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एक मयूजियम बनाया है जिसमें सारे प्रधानमंत्रियों का स्टैचू लगाया गया है। उसी प्रकार से ये जो I.N.D.I.A.है। इनको भी अपने प्रधानमंत्री घोषित करके इनके भी पुतले लगा देने चाहिए, क्योंकि ये सारे प्रधानमंत्री क्लब है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने का आरोप लगाया जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने विधानसभा में भी हुड्डा जी को पूरा डाटा बताकर दिखाया है कि आपके राज से हमारे राज में अपराध कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक अंतर और भी है पहले महिला को FIR दर्ज कराने के लिए DGP के दफ्तर में जाकर आग लगानी पड़ती थी।
मैंने पुलिस को खुली दी है- अनिल विज
उन्होंने कहा की हमारे राज में हर आदमी की FIR दर्ज की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले ऊपर से SHO को कहा जाता था कि जो भी FIR कम दर्ज करगा उसकी पीठ थपथपाई जाति थी। उन्होंने कहा कि हमारे राज में मैंने खुले आदेश दे रखे है कि हर आदमी को अपनी FIR दर्ज कराने का अधिकार है। उन्होंने कहा की इन्वेस्टिगेशन के बाद अगर अगर वो झूठी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कारवाई की जाए।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया, जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को एक स्लाह देना चाहता हूं, अगर उनको चीन द्वारा हड़पी जमीनों का दुख है। तो अपने नाना के स्टैचू के आगे जाकर भूख हड़ताल करें क्योंकि सबसे ज्यादा जमीन जवाहर लाल नेहरू के समय में चीन ने हड़प ली थी।
प्रियंका गांधी पर किया पलटवार
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं और मेरा भाई राहुल गांधी जनता के साथ मिलकर बीजेपी के पैर उखड़ेंगे। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके तो अपने घर में झगड़ा हो रहा है कि आगे प्रियंका को किया जाए, राहुल गांधी को किया जाए या फिर जीजा रोबट वाड्रा को आगे किया जाए। वहीं उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें तो बहुत अच्छा लगता है जिस जिस राज्य में राहुल जाते हैं वहां हमें जीत मिलती है।
Leave a Reply