रेलवे स्टेशन का FREE WIFI करना चाहते है USE, तो यहां जाने कनेक्ट करने का आसान तरीका
RAILWAY: 140 करोड़ की जनसंख्या वाला देश भारत में सबसे ज्यादा लोग रेल में यात्रा करना पसंद करते है। रेल में कम समय और कम पैसे लगते है। वहीं आप लोगों ने अक्सर रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई के बारे में जरूर सुना होगा जिसमें कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति इस वाईफाई का इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन इसके लिए क्या करना होगा। चलिए आपको बताते है।
दरअसल हाल ही में केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को मजबूत करते हुए, इंडियन रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए अब तक 6,108 स्टेशनों पर फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई सर्विस दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर वाई-फाई का प्रोविजन ऑप्टिकल फाइबर केबल और दूसरे रिसोर्स जैसे बेसिक इंफ्रा की अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करता है।
वहीं पीपीपी के तहत अधिकतर स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई स्थापित करने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान का स्थान है. यूपी ने 768 स्टेशनों, महाराष्ट्र के 566 स्टेशनों, पश्चिम बंगाल के 510 स्टेशनों, आंध्र प्रदेश के 509 स्टेशनों और राजस्थान के 463 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिल रहा है।
ऐसे करे रेलवे स्टेशनों का फ्री वाईफाई इस्तेमाल
• सबसे पहले जिस रेलवे स्टेशन पर आप मौजूद हैं, वहां वाई-फाई नेटवर्क को स्कैन करना होगा। फिर नेटवर्क में से RailWire चुनना होगा।
• जब आप Railwire को सिलेक्ट करेंगे तो ब्राउजर आपको Railwire Portal पर रीडायरेक्ट कर देगा और आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
• इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइन पासवर्ड (OTP) आएगा।
• Railwire Wifi नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद आप 30 मिनट तक इंटरनेट चला पाएंगे।
• यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है और पहले 30 मिनट तक पूरी तरह फ्री है।
• 30 मिनट बाद भी अगल आप हाई-स्पीड पर वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देकर एक और प्लान चुनना होगा।
• RailWire द्वरा ऑफर किए जाने वाले इन प्लान की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है।
• बता दें कि वाई-फाई प्लान की पेमेंट के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और UPI का विकल्प मिलता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी पेमेंट मोड चुन सकतै हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply