Jawan: ‘ये पहली और आखिरी बार...’, ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस के लिए शाहरुख खान ने की ये बड़ी अनाउंसमेंट

Entertainment: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “जवान”का ट्रेलर बीते दिन लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च करने के लिए एक्टर ने बुर्ज खलीफा का रुख किया। अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं बात करें ट्रेलर की तो लॉन्च के कुछ ही घंटों में ट्रेलर पर लाखों व्यूज आ गए। इस फिल्म में शाहरुख खान के कई लुक दिखाए गए हैं। वहीं फिल्म में गंजा लुक को लेकर अब एक्टर ने एक अनांउसमेंट की है। जो वायरल हो रही है।
ट्रेलर के बाद शाहरुख खान ने किया ये अनांउसमेंट
दरअसल ट्रेलर के लॉन्च के बाद शाहरुख खान ने एक इंवेट में एंट्री की। जहां उन्होंने फिल्म को लेककर बातचीत की और इस दौरान उन्होंने एक अनांउसमेंट किया। शाहरुख ने कहा कि इस लुक के लिए मैं गंजा भी हुआ, और ये ऐसी चीज से जिसे मैं दोबारा अपनी जिंदगी में कभी नहीं करुंगा। ये पहली और आखिरी बार है जब मैं गंजा हुआ हूं। अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं। तो इसी की इज्जत के लिए चले जाना। क्या पता मौका मिले ना मिले दोबारा गंजा देखने का।
फिल्म के गाने पर किया डांस
शाहरुख खान ने स्टेज पर जिंदा बंदा गाने पर डांस किया। इसके साथ ही उन्होंने चलेया चलेया का अरेबिक वर्जन भी लॉन्च किया और उस पर डांस किया। लुक की बात करें तो शाहरुख इस इवेंट में ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ राल जैकेट पहने नजर आए थे। शाहरुख खान ने आखिरी में अपनी फिल्म का डायलॉग बोलकर फैंस को इंप्रेस कर दिया। उन्होंने कहा- बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply