Dharavi Mosque Row: मुंबई के धारावी में BMC पर हिंसक भीड़ ने किया हमला, मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी टीम
Mob Attack On BMC Team: मुंबई के धारावी में एक मस्जिद को लेकर तनाव फैल गया है। दरअसल बीएमसी की टीम मस्जिद के अवैध हिस्से तो तोड़ने पहुंची थी। जिसके बाग एक समुदाय के लोग विरोध करने लगे। लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन करन लगे। कार्रवाई करने पहुंची बीएमसी की टीम की गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। धारावी में स्थिति अभी भी तनाव भरा हुआ है। पुलिस अधिकारी और बीएमसी के अधिकारी मुस्लिम समुदाय के लोगों से मालले पर चर्चा कर रहे हैं।
क्या है मस्जिद विवाद ?
बता दें कि धारावी के 25साल पुरानी मस्जिद को बीएमसी ने अवैध बताया था। वहीं, बीएसी की टीम इसे तोड़ने पहुंची थी। ये मस्जिद धारावी के 90रोड पर स्थित है। वहीं, बीएमसी के अधिकारियों के आने से पहले धारावी में माहौल गरमा गया था। मुस्लिम समाज के लोग रात में ही सड़क जाम कर दिए थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मस्जिद पुरानी है। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि इस पर कार्रवाई गलत है
कांग्रेस सांसद ने सीएम से की मुलाकात
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी मुलाकात की। उन्हें धारावी के महबूब-ए -सुबानिया मस्जिद को मिले बीएमसी के डिमोलिशन नोटिस को लेकर लोगों अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोगों की भवानाएं मस्जिद से जुड़ी हुई है। वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगा दी जाएगी
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply