‘…तो कौन भरोसा करेगा’ एक बार फिर चुनाव आयोग पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
नई दिल्ली: सपा प्रमुख ने एक बार फिर अखिलेश यादव ने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या सरकार को निर्देश करेगा कि उनपर कार्रवाई हो। जिस समय मुझे नोटिस मिला था नोटिस के समय के अंदर अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम केवल 18,000 हलफनामे बनवा सके। अगर हमारे पास और समय होता तो और हलफनामे होते। उन्होंने कहा कि 18,000 हलफनामे देने के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई है तो चुनाव आयोग पर कौन भरोसा करेगा।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें माफ़ी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply