Farm Bill: कंगना के बयान पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, जदयू नेता ने पीएम से की एक्शन की मांग
Chirag Paswan On Kangana: भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कंगना ने एक बार फिर से भारत के किसानों से जुड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद का बयान आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने कंगना के बयान से किनारा काटा है और कहा है कि यह पार्टी का बयान नहीं है। वहीं, अब अलग-अलग पार्टी के नेताओं की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है।
एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कंगना के बयान पर कहा, "ये कंगना का पर्सनल स्टेटमेंट हो सकता है, ये उनकी सोच हो सकती है। पार्टी का कोई बयान नहीं है। दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, "सोचने का सवाल है कि कंगना रनौत को कौन बढ़ावा दे रहा है? क्यों पार्टी उनको रोक नहीं रही है? इस महिला ने पहले किसानों को आतंकवादी कहा था। ये किसानों के लिए शर्मनाक बयान देती हैं, इसमें बीजेपी की मौन सहमति है।
'कंगना का बयान, किसानों का अपमान'
जनता दल यूनाइटेड के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा कि कंगना रनौत का बयान किसानों का अपमान है, बीजेपी को कार्रवाई करनी चाहिए। ये तो प्रधानमंत्री के फैसले का अपमान है। हम भी इन कृषि कानूनों के खिलाफ थे, हम कंगना रनौत के बयान का विरोध करते हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कंगना के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए। BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही। देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply