Swiggy-Zomato के लिए खतरे की घंटी, Rapido की ये नई सर्विस देगी मात; ग्राहकों को मिलेगा फायदा
Rapido Ownly: भारत में बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए फेमस कंपनी Rapido ने फूड डिलीवरी के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी नई सर्विस Ownly लॉन्च की है। Rapido की ये सर्विस फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से की है। लेकिन धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में विस्तार देने की योजना है। बता दें, Rapido का ये कदम देश के फूड डिलीवरी मार्केट में Swiggy और Zomato की बादशाहत को चुनौती देने की एक मजबूत रणनीति का हिस्सा है।
Swiggy और Zomato को देगा टक्कर
बता दें, Rapido की फूड डिलीवरी सर्विस Ownly को कंपनी की सहायक कंपनी Ctrlx Technologies के तहत बेंगलुरु के कुछ ही इलाकों में लॉन्च किया गया है। यह ऐप विशेष रूप से किफायती और तेज़ फूड डिलीवरी पर केंद्रित है। Rapido का दावा है कि Ownly के जरिए ग्राहकों को Swiggy और Zomato की तुलना में लगभग 15%सस्ता खाना उपलब्ध होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि Ownly रेस्तरां से भारी-भरकम कमीशन नहीं लेता, बल्कि प्रति ऑर्डर एक निश्चित शुल्क मॉडल पर काम करता है। जहां Swiggy और Zomato रेस्तरां से 20-30%तक कमीशन वसूलते हैं। वहीं Ownly का मॉडल रेस्तरां और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद है।
Ownly ऐप की विशेषताएं
Ownly की रणनीति लागत कम करने और डिलीवरी की गति बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके लिए Rapido ने कई अनूठे कदम उठाए हैं। जैसे सीमित डिलीवरी जोन। जानकारी के अनुसार, Rapido ने डिलीवरी को 4किलोमीटर के दायरे तक सीमित रखने की योजना बनाई है। इससे न केवल ईंधन की बचत होगी, बल्कि डिलीवरी का समय भी कम होगा, जिससे ग्राहकों को तेज़ सेवा मिलती है।
इसके अलावा Ownly की डिलीवरी फीस अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में काफी कम है। साथ ही, कोई अतिरिक्त प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग चार्ज या छिपा हुआ शुल्क नहीं लिया जाता। वहीं, इसका मेन्यू इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ग्राहक 150रुपये या उससे कम में चपाती, चावल जैसे मुख्य भोजन ऑर्डर कर सकें।
Swiggy और Zomato के लिए चुनौती
मालूम हो कि Swiggy और Zomato भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में लगभग 95% हिस्सेदारी रखते हैं। इन दोनों कंपनियों ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। लेकिन Rapido की कम लागत और ग्राहक-केंद्रित रणनीति Swiggy और Zomato को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply