आतिशी ने 52वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया हिस्सा, कहा- ‘50 हजार युवाओं की नौकरी पर संकट’

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 52वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में आतिशी ने केंद्र सरकार की जीएसटी नीति पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्टार्ट-अप्स को प्रमोट करने की बात करती है और दूसरी ओर स्टार्ट-अप्स से निकली ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को टैक्स के बोझ के तले दबाना चाह रही है।
आतिशी ने कहा, देश की Tier 2, Tier 3Cities में Online Gaming बड़ा Entertainment है। ये Gambling, Horse Riding जैसा क्षेत्र नहीं जो अमीर लोग ही खेलते हैं। अचानक Online Gaming पर सबसे ज्यादा GST Bracket लगाना ख़राब असर पड़ेगा। ₹23,000 करोड़ की Industry को आप कहते हैं कि पिछले 6 साल का ₹1.5Lakh Cr का GST भरें, 6 महीने के अंदर-अंदर। दिल्ली सरकार ने GST Council में इसका लगातार विरोध किया।
50 हजार से ज्यादा युवा प्रोग्रामर्स होंगे बेरोजगार
आतिशी के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के बर्बाद होने का मतलब है इनमें काम करने वाले 50 हजार से ज्यादा युवा प्रोग्रामर्स, वेब डेवलपर्स का बेरोजगार हो जाना। ऐसे में इन कंपनियों को बंद होते देख युवा स्टार्टअप्स में जाने से कतराएगा। फिर देश से बेरोजगारी कैसे दूर होगी। इस बात को ध्यान में रखते उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को बचाने के लिए ऐसे टैक्स नोटिस वापिस लेने की मांग करेंगी।
28% जीएसटी लगाने का फैसला
गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने 50वीं बैठक में गेमिंग सेक्टर पर 28% जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है। ये बेटिंग, गैंबलिंग, हॉर्स-रेसिंग की तरह नहीं है। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर गेम खेलने वाले लोग मुख्य तौर पर ऐसे लोग हैं, जो टियर-2, टियर-3 के शहरों में रहते हैं। मनोरंजन के लिए इन प्लेटफॉर्म पर छोटे-मोटे गेम्स खेलते है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply