अगर खरीद रहे हैं मिट्टी का मटका तो रखें इन बातों का ध्यान
गर्मियों में जब प्यास लगती है तो सबका मन करता है कि जी भर ठंडा पानी पी लें. ठंडा पानी पीने के लिए लोग फ्रिज का पानी पीते हैं, ये आपको पल भर की ठंडक तो पहुंचा देगा, लेकिन आगे चल कर काफी नुकसान दे सकता है. इसलिए अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए लोग ज्यादातर मटके का पानी ही पीते हैं. मटके का पानी पीने के काफी ज्यादा फायदे हैं. लेकिन इससे आपको नुकसान तब हो सकता है जब आप गलत मटका खरीद लेते हैं. गौरतलब है कि कई बार मिट्टी मिलावटी होती है या फिर अंदर से उसमे पेंट किया हुआ होता है. जब आप ऐसे घड़े का पानी पीते हैं तो आपकी सेहत को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है. आपको मुँह या पेट से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती है.
घड़ा खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान
- मिटटी के मटके पर अगर आपको किसी भी तरह की चमक दिखाई देती है तो उस मटके को ना खरीदें, क्योंकि पूरी तरह से पके हुए मटके पर चमक नहीं होती. इस चमक के लिए रंग या अन्य किसी केमिकल पदार्थ का प्रयोग किया जाता है.
- मटके को खरीदते समय उसे किसी सिक्के से हल्का सा बजा कर देखें, अगर उसमें टन की आवाज तेज आ रही है तो समझ जाइए मटका टूटा हुआ नहीं है और आप इसे खरीद सकते हैं .
- मिट्टी में मटके को खरीदते समय आप इसकी खूबसूरती न देखें, क्यूंकि जिस मटके के ऊपर पेंट किया गया होता है या किसी प्रकार की कलाकारी की गई होती है उस मटके के पानी का स्वाद खराब हो सकता है और ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
- सबसे ख़ास बात ये कि हमेशा कुम्हार के पास से ही मिटटी के बर्तन खरीदने चाहिए.
- मटके को खरीदते समय आप इसमें पानी डालकर जरूर उसकी खुशबु सूंघ लीजिये, अगर आपको सोंधी मिट्टी की खुशबू आती है तो समझ जाएं कि ये घड़ा मिलावटी मिट्टी से नहीं बना है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply