सोने से महंगी है ये सैडविच! दाम जानकर आपके उड़ जाएंगे होश
Most Expensive Sandwich : कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है, किसी का दिल जीतना हो तो उसे उसके पसंद का कुछ खिला दो। सैडविच एक ऐसा फास्ट फूड जो काफी लोगों को बहुत पसंद होता है। ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच, जिससे अमेरिकन्स को काफी प्यार है। ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच इतने पॉपुलर इसलिए हैं, क्योंकि एक तो इसे बनाना आसान है, साथ ही स्वाद में लाजवाब होते हैं। न्यूयॉर्क के एक पॉपुलर रेस्टोरेंट सेरेंडिपिटी 3 ने अपने 'Quintessential Grilled Cheese Sandwich' को दोबारा लॉन्च किया है। लेकिन अगर आपको ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच पसंद है तो इस रेस्टोरेंट के ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच के दाम जानकर आपको हार्ट अटैक जरूर आ सकता है। इस रेस्टोरेंट ने इस सैंडविच की कीमत 214 डॉलर रखी है, यानी 17,500 रुपए। यह ऑफर रेस्टोरेंट ने 'नैशनल ग्रिल्ड चीज डे' के मौके पर रखा था।
रेस्टोरेंट ने इस सैंडविच की रीलॉन्च की घोषणा इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, " हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की विजेता डिश को कुछ समय के लिए वापस ला रहे हैं। नेशनल ग्रिल्ड चीज़ डे पर न्यूयॉर्क में खास ग्रिल्ड सैंडविच उपलब्ध होगा।" आपको बता दें कि इस सैंडविच को इसकी कीमत की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। 214 डॉलर के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है।
इस सैंडविच में इस्तेमाल किये जाने वाला 'चीज़' ही इसकी खासियत है। इसमें 'Caciocavallo Podolico Cheese' का उपयोग किया जाता है, जो खास गाय के दूध से तैयार किया जाता है। यह गाय एरोमैटिक घास खाती हैं और सिर्फ मई और जून के महीनों में ही दूध देती हैं। इसके अलावा इस सैंडविच को 23कैरेट गोल्ड में टोस्ट किया जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है।इस सैंडनिच को हाई-क्वालिटी बैकैरेट क्रिस्टल प्लेट में परोसा जाता है। इस प्लेट में साउथ अफ्रीकी लॉब्सटर से बने डिपिंग टोमाटो सॉस के साथ इस सैंडविच को सर्व किया जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply