ईरान पर इजरायल का घातक हमला, खामेनेई के दो शीर्ष सैन्य कमांडर की मौत
Israel Drone Attack On Iran: 13 जून की सुबह इजरायल ने ईरान पर एक बड़े पैमाने पर सैन्य हमला किया, जिसमें ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य प्रमुख शहरों में बमबारी, ड्रोन और मिसाइल हमले शामिल थे। जिस वजह से ईरान की सैन्य और परमाणु क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस हमले में ईरान के दो सिपहसालार भी मारे गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के दो शीर्ष सैन्य कमांडरों इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं।
कहां-कैसे हुआ ये हमला?
बता दें, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने 13 जून की तड़के सुबह 3:00 बजे (इजरायल समय) ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया। इजरायल के सैकड़ों लड़ाकू विमानों ने ईरान के तेहरान, इस्फहान, खोंदाब और खोरमाबाद में दर्जनों इलाकों को निशाना बनाया। इजरायल ने इस हमले को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया। इन हमलों में ईरान की सैन्य सुविधाओं, मिसाइल उत्पादन इकाइयों और कथित परमाणु साइटों को निशाना बनाया गया।
इजरायल के इन लड़ाकू विमानों में F-35स्टील्थ जेट्स भी शामिल थे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा 'यह हमला ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने और इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।' IDF ने कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु साइट्स, मिसाइल उत्पादन केंद्रों और सैन्य अड्डों सहित 50से अधिक लक्ष्यों को नष्ट किया। नतान्ज और फोर्डो जैसी परमाणु साइटों को भी निशाना बनाया गया।
हमले पर ईरान का बयान
ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि तेहरान में कई बड़े विस्फोट हुए। खासकर सैन्य अड्डों और शाहरक-ए-महालती जैसे क्षेत्रों में, जहां कई बड़े सैन्य कमांडरों के आवास हैं। ईरानी समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि IRGC मुख्यालय पर हुए हमले में मेजर जनरल होसैन सलामी की मौत हो गई है। साथ ही, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी भी मारे गए हैं। इनके अलावा इस हमले में दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक फेरीदौन अब्बासी-दवानी और मोहम्मद मेहदी तहरांची भी मारे गए हैं।
हालांकि, इस बीच ईरान ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के वायु रक्षा तंत्र ने कई ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा ईरान ने दावा किया है कि इस हमले से सीमित नुकसान हुआ और उनके परमाणु कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन इस हमले के बाद ईरान ने अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है। साथ ही, सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। बता दें, इजरायल की ओर से किए गए इस हमले के बाद मध्य-पूर्व के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply