इजराइल के बाद ताइवान ने मांगी भारत से मदद, देना चाहता है एक लाख भारतीयों को नौकरी
India Taiwan Labor Supply Pact: दुनियाभर में भारतीयों के लिए रोजगार के दरवाजे खुल रहे हैं। इजराइल के बाद अब ताइवान भारत से एक लाख से अधिक भारतीयों को रोजगार देने की योजना बना रहा है। दरअसल, ताइवान भारतीयों को फैक्ट्रियों, खेतों और अस्पतालों में काम पर रखेगा। फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मचारी अगले महीने की शुरुआत में द्वीप राष्ट्र जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान में बेरोजगारी दर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में उसे विनिर्माण, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रमिकों की जरूरत है, जो उसे अपने ही देश में नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उसने भारत की ओर समझौते का हाथ बढ़ाया है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने भारत और ताइवान के बीच नौकरियों को लेकर समझौता हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने भी एक लाख भारतीयों को नौकरी की पेशकश की है।
चीन को लग सकती है मिर्ची!
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को पुष्टि की कि भारत-ताइवान नौकरी समझौता अब बातचीत के अंतिम चरण में है। यह समझौता ऐसे समय में होने जा रहा है जब ताइवान को तेजी से बूढ़ी होती आबादी के कारण अधिक श्रमिकों की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक ताइवान की 20 फीसदी से ज्यादा आबादी 80 साल की हो जाएगी। माना जा रहा है कि ताइवान के इस ऑफर के बाद चीन एक बार फिर परेशान हो जाएगा।
इजराइल ने भी की है भारतीयों को रोजगार देने की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान ने भारत के कुशल श्रमिकों को भी अपने देश के श्रमिकों के बराबर वेतन और बीमा जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करने की पेशकश की है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत जापान, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस समेत 13 देशों के साथ ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। हाल ही में इजराइल ने भारत से तत्काल प्रभाव से एक लाख मजदूरों की मांग की है, क्योंकि इजराइल ने 90 हजार फिलिस्तीनियों के परमिट रद्द कर दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply