क्या दिल्ली विधानसभा में भी खाली रहेगी सीएम की कुर्सी? सबकी नजरें आतिशी के अगले कदम पर
Delhi CM Atishi: दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत गुरुवार यानी 26 सितंबर से हो रही है। दो दिवसीय सत्र के दौरान हंगामे के भरपूर आसार है। पिछले 10 साल में पहली बार अरविंद केजरीवाल विधायक के तौर पर बैठेंगे। वहीं आतिशी दिल्ली सीएम के तौर पर बैठेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा में दिल्ली सीएम की कुर्सी पर आतिशी बैठती हैं या नहीं।
इससे पहले आतिशी ने सीएम दफ्तर मे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से इन्कार कर दिया था। उस दौरान आतिशी ने कहा था ये कुर्सी खाली रहेगी। अरविंद केजरीवाल अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे तो वो इस पर बैठेंगे। कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा।
विपक्ष विधानसभा में मांगेगा उत्तर
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा सत्र को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जनता के मुद्दों को उठाएंगे। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की दिक्कतों पर चर्चा करेंगे। सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्ट बन चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आक्रमक रवैया अपनाते हुए 14 मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा।
जेल से सरकार नहीं चलतीः विजेंद्र गुप्ता
आगे विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को समझने में देर हुई। सरकार जेल से नहीं चलाई जाती है। ना ही सरकार बेल पर चलाई जाती है। इसी कारण उन्हें मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा। आम आदमी पार्टी के नेता सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इसलिए प्रश्न काल का प्रावधान है।
इन मुद्दों को उठाएगी भाजपा
1.मानसून की बारिश में 50 लोगों की मौत
2. कैग की लंबित 11 रिपोर्ट्स
3. 95,000 गरीबों को नहीं दिए राशन कार्ड्स
4. पीने के पानी की भारी किल्लत
5. 6. प्रदूषण का बढ़ता स्तर
7. लचर परिवहन व्यवस्था
8. छठा दिल्ली वित्त आयोग
9. दिल्ली जल बोर्ड का 73000 करोड़ का कर्ज
10. अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार
11. डीयू के 12 कॉलेजों का फंड रोका
12. डीयूईयू में फर्जी नियुक्तियां
13. भाजपा विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार
14. केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply