कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, शशि थरूर के जवाब से हर कोई हैरान!
Vice President Election: जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नतीजा लगभग तय है और यह स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में जाता जाने वाला है।
शशि थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब जानते हैं कि उपराष्ट्रपति वही होगा जिसे सत्तारूढ़ पार्टी नामित करेगी, क्योंकि हम पहले से ही निर्वाचन मंडल की संरचना फॉलो करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष से भी सलाह-मशविरा किया जाएगा, लेकिन कौन जानता है?
कांग्रेस से नाराज शशि थरूर
केरल से कांग्रेस सांसद थरूर इन दिनों कांग्रेस पार्टी के भीतर कथित असहजता को लेकर भी चर्चाओं में हैं। खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहुंचाने वाली टीम में थरूर को शामिल किए जाने के बाद खाई और बढ़ गई। हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस में भी कांग्रेस ने थरूर को वक्ता सूची में नहीं रखा था। जब थरूर से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा-मौनव्रत।
कैसे चुना जाएगा अगला उपराष्ट्रपति?
शशि थरूर ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के उलट, जिसमें राज्य विधानसभाओं के सदस्य भी शामिल होते हैं, उपराष्ट्रपति केवल संसद के सदस्यों द्वारा चुना जाता है। चुनाव के लिए गठित निर्वाचन मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र हैं। इस समय 233निर्वाचित और 12नामित राज्यसभा सदस्य और 543लोकसभा सदस्य वोटिंग करेंगे। राज्यसभा में पांच और लोकसभा में एक सीट खाली होने के कारण इस चुनाव में 782सदस्य मतदान करेंगे। वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव 9सितंबर को होना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply