क्या तेजस्वी यादव के पास हैं 2 वोटर आईडी कार्ड? भाजपा राजद को घेरने में जुटी
Bihar Voter List: बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के मामले में हंगामा अभी भी जारी है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। इसके बाद चुनाव आयोग ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव का नाम लिस्ट में मौजूद है। वहीं, इस घटना के बाद पता चला कि तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर हैं। उसके बाद बीजेपी ने उन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं?
संबित पात्रा ने दिखाया सबूत
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 1 अगस्त को बिहार में एसआईआर के बाद जो मतदाता सूची जारी की और उसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस मतदाता सूची में मेरा नाम नहीं है। तो क्या मैं इस बार के चुनाव में भाग ले पाऊंगा? उस समय तेजस्वी यादव ने अपने मोबाइल को दिखाते हुए EPIC नंबर बताया और साबित किया कि उनके पास दो EPIC नंबर मौजूद हैं।
EPIC नंबर के आधार पर लड़ चुके चुनाव
संबित पात्रा ने आगे कहा कि उसके बाद चुनाव आयोग और पटना के डीएम ने पूरी सच्चाई को साबित किया और कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में है और कटा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि दीघा विधानसभा में तेजस्वी यादव का नाम पंजीकृत है और इस समय वह पोलिंग स्टेशन नंबर 2004 में है। इसके साथ ही ये भी बताया गया कि EPIC नंबर डालकर जो जानकारी सामने आती है, वही जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने 2016 के अपने नामांकन में दाखिल की थी और उसी EPIC नंबर के आधार पर 2020 का चुनाव भी लड़े थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply