Blue Aadhaar Card: क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? जानिए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
Blue Aadhar Card: आधार कार्ड ऐसा जरूरी प्रमाण जिसके बगैर आजकल कोई काम नहीं होता। तमाम तरह के सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरूर जरूरत पड़ती है। किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या फिर बैंक अकाउंट खुलावाना हो हर जगह आधार कार्ड चाहिए होता है। हर जगह आधार कार्ड के नंबर की मांग होती है। वैसे तो कई तरह के आधार कार्ड होते हैं जिसमें एक ब्लू आधार कार्ड भी होता है।
दरअसल, साल 2018 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए आधार की सुविधा शुरू की थी। जिसे बाल आधार या ब्लू आधार भी कहते हैं। ब्लू कलर का होने की वजह से इसे ब्लू आधार कार्ड का नाम दिया गया। ये आधार कार्ड 5 साल या 5 साल से कम की आयु के बच्चों के लिए बनता है। 5 साल के बाद इसे अपडेट करवाया जा सकता है।
सामान्य से होता है अलग
ये आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है। इसे बनवाने के लिए 5 साल से कम बच्चों के बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता। उनके Unique Identification Numberको उनके माता पिता कीUnique Identification Numberसे जुड़ी डेमोग्राफिक जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किया जाता है। लेकिन इन बच्चों को 5 और 15 साल का होने पर बायोमेट्रिक्स को अपडेट करना होगा।
ब्लू आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनना होगा।
- फिर बच्चे का नाम, पैरेंट/गार्जियन का फोन नंबर और जरूरी जानकारी डालनी होगी
- अब आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद सबसे करीबी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा
- फिर अपना आधार, बच्चे का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, रेफरेंस नंबर आदि लेकर आधार सेंटर पर जाना होगा
- वहां जाकर आपको आधार बनवाना होगा
- इसके बाद आपको एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply