पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
West Bengal Coal Mine Explosion: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में खोराशोल ब्लॉक के वादुलिया गांव में एक प्राइवेट कोयला खदान में हुए विस्फोट ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। सोमवार को हुए इस हादसे में 7मजदूरों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, और सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, और बचाव कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट के बाद खदान ढह गई, जिससे हालात और भी खतरनाक हो गए। हादसा उस समय हुआ जब खदान में ब्लास्टिंग का कार्य चल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला खनन के दौरान इस प्रकार का विस्फोट होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई।
शवों की बरामदगी
मिली जानकारी के अनुसार, कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किए गए हैं। घटना के बाद वदुलिया के गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (जीएमपीएल) में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में सोचकर दहशत में हैं।
चश्मदीद गवाह का बयान
घटना की आंखों देखी गवाह, भदुरिया गांव के निवासी मृत्युंजय बद्याकर ने बताया, “हम काम कर रहे थे जब अचानक एक तेज आवाज आई। पहले तो मुझे लगा कि यह खदान के लिए हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि विस्फोट के कारण कुछ श्रमिकों की मृत्यु हो गई। सभी के घर पड़ोसी गांवों में हैं और वे रोज सुबह काम पर आते थे। मैं सोच भी नहीं सकता था कि ऐसी घटना घटेगी।” पुलिस और अग्निशामक विभाग अब बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि अन्य मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके। इस घटना ने कोयला खनन की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply