संभल हिंसा में SIT की बड़ी कार्रवाई, शाही जामा मस्जिद के सदर को किया गिरफ्तार
Sambhal Violence Case: यूपी के संभल हिंसा मामले में SIT ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था।
शाही जामा मस्जिद के सदर को किया गिरफ्तार
बता दें, संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी मामले की पूछताछ के लिए SIT ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को कोतवाली बुलाया है। वहीं, जफर अली के भाई एडवोकेट मोहम्मद ताहिर का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
जफर अली के भाई का कहना है कि कल जफर अली को न्यायिक जांच आयोग में बयान दर्ज कराने जाना है। ऐसे में पुलिस उन्हें रोकने की तैयारी कर रही है। जफर अली के भाई के इस दावा के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ कोतवाली में पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
संभल हिंसा मामले में 1200 पेज की चार्जशीट
बता दें, संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की। इसके अलावा 2750FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई हैं। वहीं, इस मामले में अबतक पुलिस तीन महिलाओं सहित 79 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
इस मामले में संभल डीएम, SDM और ADM का भी बयान दर्ज हुआ था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में 124 आरोपियों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply