जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर फिर मिले जले नोट, सफाईकर्मी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले में नकदी मिलने के आरोपों की जांच के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अब भी जले हुए नोट मिलने का सिलसिला जारी है। मीडिया को उनके बंगले के कोने में 500रुपये का जला हुआ नोट मिला है।
सफाई कर्मचारियों ने फिर बरामद किए जले हुए नोट
रविवार (23मार्च 2025) को एनडीएमसी की सफाई टीम जब जस्टिस वर्मा के घर के बाहर सफाई करने पहुंची, तो उन्हें फिर से जले हुए नोट मिले। सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया कि वे बीते 4-5दिनों से यहां सफाई कर रहे हैं और लगातार 500रुपये के जले हुए नोट बरामद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें आज भी जले हुए 500रुपये के नोट मिले हैं।"
एक अन्य सफाई कर्मचारी इंद्रजीत ने बताया कि वे इस इलाके में कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, "4-5दिन पहले जब हम यहां सफाई कर रहे थे, तब हमें 500रुपये के जले हुए नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले थे। अब हमें फिर से 1-2टुकड़े मिले हैं। हमें यह नहीं पता कि आग कहां लगी थी। हम सिर्फ सफाई का काम कर रहे हैं।"
जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगने की घटना के बाद यह मामला सामने आया था। आरोप है कि उनके आवास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी, जिससे न्यायिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने तुरंत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक बुलाई। इस बैठक में जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट करने का फैसला लिया गया।
अब इस मामले की जांच विशेष समिति करेगी, जिससे साफ होगा कि इस विवाद के पीछे की असली वजह क्या है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply