पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, मलिहाबाद मर्डर केस का है मुख्य आरोपी
Lucknow Encounter: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में हत्या का अजय कुमार मारा गया। बदमाश पर बनारस से आई 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था। अजय कुमार ने महिला से पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की और उसके बाद महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, महमूद नगर इलाके में डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच की टीम ने अजय को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। अजय ने मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने घायल को पुलिस ने तुरंत नजदीकी सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर में आरोपी अजय द्विवेदी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है
आरोपी पर था एक लाख का इनाम
DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, "मलिहाबाद में एक महिला का शव मिला था। उसका एक मुख्य आरोपी जिसका नाम दिनेश है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया था और दूसरा आरोपी जो उसका भाई है, वो मौके से फरार हो गया था। मलिहाबाद पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। इसी बीच हमें उसके रात में भागने की सूचना मिली। इस सूचना पर घेराबंदी की गई और इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो वो भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। उसको गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया...इसकी पहचान अजय के रूप में हुई है। यह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और इसपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply