Jhansi Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, जांच में जुई पुलिस
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में झांसी-खजुराहो हाईवे पर सकरार के पास फ्लाई ओवर पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नवाबाद स्थित अंसल कॉलोनी के पास रहने वाले चंदन प्रजापति (50) पुत्र घनश्याम रविवार शाम अपने साढू भाई गुदरी निवासी जुगल प्रजापति (55) के साथ मऊरानीपुर गए थे। रात में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे वे सकरार फ्लाई ओवर पर पहुंचे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे समथर क्षेत्र स्थित नौरा गांव निवासी जितेंद्र यादव (27) की बाइक की उनकी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। हादसे में चंदन, जुगल और जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची सकरार पुलिस तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। सोमवार सुबह इलाज के दौरान चंदन और जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि दोपहर में जुगल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये दो लोग अपने घर आ रहे थे। वहीं तीसरा व्यक्ति सामने से आ रहा था। दोनों की भिड़ंत हो गई। तीनों लोगों की मौत हो गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply