US Shooting: 18 लोगों को मौत से भुनने वाले आरोपी की मौत, झाड़ियों में मिला शव
Lewiston Mass Shooting: बुधवार को अमेरिका के लेविस्टन शहर में हुई अंधाधुंध फायरिंग का आरोपी खुद मृत पाया गया। आरोपी का शव लिस्बन शहर के जंगल में बरामद हुआ है। बीते 48 घंटे से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। वहीं संदिग्ध आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी। पुलिस कयास लगा रही है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मार ली हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा है कि शव को देख ऐसा ऐसा लग रहा है कि उसकी मौत खुद को मारी गई बंदूक की गोली से हुई है। मेन गवर्नर जेनेट मिल्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, "मैं ये जानकर राहत की सांस ले रहा हूं कि रॉबर्ट कार्ड अब किसी के लिए खतरा नहीं है।"
सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त ने की पुष्टि
सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त माइकल सॉसचुक ने पुष्टि की है कि कार्ड का शव शुक्रवार शाम लगभग 7बजकर 45मिनट पर ईटी में पाया गया। गौरतलब है कि अमेरिका के मेन के लेविस्टन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 18लोग मारे गए थे। वही 13लोग घायल हुए थे।रॉबर्ट कार्ड अमेरिकी सेना से रिटायर्ड था साथ में ही वह मानसिक तौर पर बीमार भी था।
जारी की गई थी चेतावनी
उसे मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था और हाल में उसे वहां से छुट्टी मिली थी। जिसके बाद से उसने घटना को अंजाम दिया। दरअसल, रॉबर्ट कार्ड की कार लेविस्टन में हत्या स्थल से लगभग आठ मील दूर पाई गई थी। ऐसे में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी। इसके साथ ही सैकड़ों कानून प्रवर्तन कर्मी उसकी तलाश कर रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply