Kerala Muslim Organisation: शशि थरूर को हमास के हमले की निंदा करना पड़ा भारी, मुस्लिम संगठन ने फिलिस्तीन के कार्यक्रम से हटाया
Kerala Muslim Organisation: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हमास के हमले को 'टेरर एक्ट' बताना भारी पड़ गया है। केरल में मुस्लिम समुदायों के लिए काम करने वाले संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन ने शशि थरूर को "फिलिस्तीन एकजुटता कार्यक्रम" से हटाने का फैसला लिया है। ये कार्यक्रम 30 अक्टूबर को केरल में होने वाला था।
न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमईएम अध्यक्ष शाहजहां श्रीकार्यम ने कहा कि, 'हमने थरूर को सूचित कर दिया है कि उन्हें कार्यक्रम से हटाने का फैसला किया है।' उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि बीते सात अक्टूबर को इजरायल में हमास के लड़ाकों के हमले के बाद उन्होंने तो इसे आतंकवादी घटना करार दिया था। थरूर के इस बयान की वजह से कार्यक्रम में उन्हें शामिल करने को लेकर संगठन में आपस में विवाद हो रहा था।
शशि थरूर ने दिया स्पष्टीकरण
दूसरी तरफ, इस फैसला आने के बाद शशि थरूर ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। शशि थरूर ने कहा कि वह हमेशा से फिलिस्तीन के लोगों के साथ रहे हैं। शशि थरूर ने स्वीकारा कि IUMLमें एक रैली के दौरान उन्होंने हमास के हमले को लेकर एक टिप्पणी की थीलेकिन उन्होंने ये भी कहा कि भाषण के केवल एक हिस्से का प्रचार करना ठीक नहीं है।
क्या था मामला
दरअसल, गुरुवार को केरल के कोझिकोड में IUML के द्वारा फिलिस्तीन एकजुटता रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शशि थरूर भी पहुंचे थे। इस दौरान 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमास के हमले को शशि थरूर ने टेरर एक्ट बताया था जिसके बाद विवाद हो गया।जिसके बाद 27 अक्टूबर को उन्हें आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रम से हटाने का निर्णय लिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply