दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में निर्माणाधीन ईमारत का गिरा हिस्सा, श्रमिकों की हालत नाजुक
                
	गुरुवार को दक्षिणपुरी जे-ब्लाक में एक निर्माणाधीन इमारत का दूसरा व तीसरा निर्माणाधीन तल देखते ही देखते गिर गया। बताया जा रहा है कि यह इमारत नानकी पब्लिक स्कूल की है और इस इमारत के बराबर में नानकी पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है और यहां स्कूल की नई इमारत बनाई जा रही थी।
	मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां
	जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि, निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे पांच से सात श्रमिक दब गए जिन्हें मलबे से निकालने के बाद इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल श्रमिकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान व फारेंसिक विशेषज्ञ, DDMA, फायर ब्रिगेड सहित दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी राहत व बचाव कार्य के लिए मुस्तैद रहे। वहीं मौके पर अग्निशमन की पांच गाड़ियां भी मौजूद रही। 
	क्या बोले पुलिस उपायुक्त
	पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में 04.24 बजे PCR कॉल अंबेडकर नगर थाने में मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है, जिसके नीचे तीन से चार श्रमिक दब गए हैं। तत्काल मौके पर पुलिस के जवानों समेत आने वाले विभागों के कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों के लिए पहुंच गए। वहीं, अग्निशमन विभाग के अनुसार, पहले चौथे तल का लेंटर गिरा। इसके बाद इसके मलबे के वजन से तीसरा तल भी ढह गया। मौके पर पहुंची पुलिस से गिरी इमारत से होकर जाने वाली तीन गलियों को बैरिकेडिंग व पुलिस जवानों को तैनात कर पूरी तरह से बंद कर दिया।
                
                
                
                दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply