झगड़े में ज्वैलर्स की दो फैमिली ने एक दूसरे पर फेंका एसिड, 5 हुए जख्मी
Odisha Crime: ओडिशा के नुआपाड़ा जिलेसे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां व्यापारिक रंजिश को लेकर दो परिवारों में लड़ाई हो गई। लड़ाई के दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाला एसिड फेंक दिया जिससे पांच लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि गुरुवार को व्यापारिक राइवलरी को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर ज्वेलरी साफ करने वाले एसिड से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं खरियार पुलिस स्टेशन के आईआईसी प्रदीप कुमार धरुआ ने बताया, जैसे ही दोनों परिवारों के बीच झड़प बढ़ी तो दोनों परिवारों सोने के आभूषणों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब एक दूसरे पर फेंक दिया। हमले में घायल हुए दोनों पक्ष के लोगों को पहले खरियार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिसके बाद तीन लोगों की हालत बिगड़ने पर नुआपाड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि दोनों परिवारों की शिकायत पर दो मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply