नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Threat To Nitin Gadkari:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी भरा कॉल आया है। इस कॉल के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। हालांकि, कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 8:46बजे पुलिस कंट्रोल के 112नंबर पर गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी है।
धमकी देने वाला गिरफ्तार
कंट्रोल रूम को कॉल आने के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम ने गडकरी के घर में सर्च अभियान चलाया। हालांकि, कुछ घंटों बाद गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है। मिली जानकारी के मुताबिक उमेश विष्णु राउत मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है। पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखाना के पास से अरेस्ट किया है।
नागपुर में हैं नितिन गडकरी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ही मौजूद हैं। पुलिस की टीम अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर धमकी देने के पीछे की मंशा को जानने की कोशिश कर रही है। कहीं इस घटना में कोई और एंगल तो नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply