द बंगाल फाइल्स के रिलीज से पहले मिल रही धमकियां, प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा लेटर

The Bengal Files Controvery: द बंगाल फाइल्स फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। कोलकाता शहर में इसे रिलीज करने में परेशानी आ रही है, क्योंकि कई मल्टीप्लेक्स सिनेमा फिल्म की स्क्रीनिंग से इनकार कर चुके हैं। अब इसी से जुड़े विवाद पर फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा और कहा कि मामले में वह अपनी राय जनता के सामने रखें।
पत्र में लिखी गई ये बात
द बंगाल फाइल्स फिल्म कल यानी की 5 सितंबर को रीलिज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लेटर लिखकर उनसे फिल्म की रिलीज पर आई दिक्कतों में दखल देने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि आदरणीय राष्ट्रपति महोदया, भारी मन से मैं आपसे अनुरोध करती हूं, किसी एहसान के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए। द बंगाल फाइल्स, फाइल्स ट्रायलॉजी का आखिरी फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे के हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को बयां करती है। लेकिन पश्चिम बंगाल में सच्चाई घेरे में है। फिल्म पूरी होने से कई साल पहले सीएम ने फिल्म का मजाक उड़ाया था। तभी से बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गई हैं, पुलिस ने हमारे ट्रेलर को रोक दिया है और अखबार भी ऐड देने से बचते हैं।
लगातार मिल रही धमकियां
पल्लवी जोशी ने आगे ये भी लिखा है कि उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। वहीं थिएटर ओनर्स को भी लगातार धमकाया जा रहा है। जिसके डर से उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग से इनकार कर दिया है। प्रोड्यूसर-एक्टर का कहना है कि फिल्म पर अनऑफिशियल बैन लगाया जा रहा है, ताकि लोग उसे ना देख पाएं। अब वो चाहती हैं कि राष्ट्रपति की तरफ से उनकी फिल्म को सुरक्षित पश्चिम बंगाल के थिएटर्स में स्क्रीन किया जाए ताकि लोगों के सामने सच्चाई आ सके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply