खुशी के सफर पर लगा मौत का ग्रहण, जोधपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी ट्रैवलर; छीनी 15 ज़िंदगियां
Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रविवार शाम हुए हादसे में 15लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मातोड़ा गांव के पास हुआ, जब एक टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो बीकानेर के कोलायत मंदिर के दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार शाम करीब 6:30बजे हुआ। टेंपो ट्रैवलर में करीब 17यात्री सवार थे, जो जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे। ये सभी माली समुदाय के लोग देवउठनी एकादशी के अवसर पर कोलायत मंदिर और कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, पर नियंत्रण खोने के कारण वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से जोरदार टकरा गया।
राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और एम्बुलेंस टीमों ने साइट पर पहुंचकर घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जोधपुर भेजा। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह मलबे में बदल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन के अंदर सवार लोग सीटों से चिपक गए थे, जिससे शवों को निकालने में घंटों लग गए।
15लोगों की मौके पर मौत
वहीं, फलोदी एसपी कुंदन कांवरिया ने बताया 'हादसे में 15लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले ओसियां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।' जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने पुष्टि की कि सभी शवों का पोस्टमॉर्टम ओसियां अस्पताल में कराया जा रहा है।
CM भजन लाल शर्मा ने जताया शोक
इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा 'फलोदी के मातोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत का समाचार सुनकर मन बेहद दुखी है। ईश्वर दिवंगतों को शांति प्रदान करें और परिजनों को हिम्मत दें।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply