आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर किया ऐलान

Amit Mishra retirement: भारतीय क्रिकेटर और अनुभवी लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर, 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया के जारिए संन्यास का ऐलान किया हैं। बता दें आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है। 42 साल के मिश्रा ने 25 साल के अपने करियर में भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेले, जिसमें उन्होंने कुल 156 विकेट लिए।
अमित मिश्रा ने अपने संन्यास का ऐलान कर हुए लिखा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था। लगातार चोटों ने उन्हें बार-बार परेशान किया और यही वजह रही कि उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेरें। उन्होंने साफ कहा, 'मैंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी है, और अब चाहता हूं कि नए क्रिकेटरों को मौके मिलें।
अमित मिश्रा की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय
2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में, जहाँ उन्होंने पहली पारी में 5/71 विकेट लिए और डेब्यू पर पाँच विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने।
वनडे में जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी
2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 18 विकेट लेकर जवागल श्रीनाथ के द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
IPL में तीन बार हैट्रिक लेने वाले एक मात्र गेंदबाज
मिश्रा IPL के इतिहास में एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन हैट्रिक लीं (2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में डेक्कन चार्जर्स, 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद)। उनके नाम 162IPL मैचों में 174 विकेट हैं, जो उन्हें सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply