टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के नाम रिकॉर्ड दर्ज, जानिए इस लिस्ट में कौन सा देश शामिल?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में खूब रन बनाए। भारत की टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ने किसी एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा (1014) रन बनाए हों। हम आपको आज उन पांच मैचों के बारे में बताएंगे जहां किसी टीम ने एक मैच में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड की टीम ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 1130 रन बनाए थे। उस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने 849 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाने में कामयाब रही थी। ये टेस्ट मैच अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान ने साल 2006 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 1078 रन बनाए थे। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 588 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 490 रन बनाकर पारी को घोषित किया था। ये टेस्ट मैच अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 1028 रन बनाए थे। उस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 701 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 327 रन बनाए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 562 रनों से जीत दर्ज की थी।
Leave a Reply