शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन दिखा उछाल, जानें कितना बढ़ा सेंसेक्स अंक
Stock Market News: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार, 21 अगस्त को उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स खुलने के बाद कुछ ही मिनटों में 200 अंक से ज्यादा की छलांग लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी ग्रीन जोन में रहा। इस बीच मार्केट ओपन होने के साथ ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया।
किन कंपनियों के शेयर में दिखी तेजी?
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत के दौरान 1542 कंपनियों के शेयरों ने मामूली या तेज बढ़त लेकर ओपनिंग की, जबकि 653 कंपनियों के स्टॉक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए। इसके अलावा मार्केट में 146 कंपनियों के शेयर से रही, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शुरुआती कारोबार में सबसे तेज भागने वाले शेयरों में रिलायंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक रहे।
कितना बढ़ा सेंसेक्स?
बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,857.84 के मुकाबले में उछलकर गुरुवार को 82,220.46 के लेवल पर खुला और लगातार ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखाई दिया। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स भी अपने पिछले कारोबारी बंद 25,050.55 की तुलना में तेजी से बढ़ते हुए 25,142 के लेवल पर खुला। खास बात ये है कि अमेरिका से लेकर एशिया तक के बाजार में सुस्ती के बावजूद भारतीय शेयर मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी है।
Leave a Reply