शेयर बाजार में लौटे अच्छे दिन, GST में बदलाव का दिख रहा असर; 1100 अंकों की उछाल
Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार, 18 अगस्त को केंद्र सरकार के जीएसटी में किए गए बदलाव का असर साफ देखने को मिला। इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरुआत हुई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स खुलने के साथ ही 1100 अंक से ज्यादा का उछाल हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी दम दिखाया और शुरुआत होते ही 350 अंक से बढ़कर 25,000 के आंकड़े पर पहुंच गया। कारोबार में मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
शुरु होते ही शेयर मार्केट में दिखी तेजी
आज शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होते ही दोनों इंडेक्स तेजी से आगे बढ़े। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,597.66 की तुलना में चढ़कर 81,315 पर ओपन हुआ और फिर अचानक मिनटों में ही 1100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 81,713.30 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी अपने पिछले बंद 24,631.30 के लेवल से उछलकर 24,938.20 पर खुला और कुछ ही देर में सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 350 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 25,000.80 के लेवल पर पहुंच गया।
15 अगस्त को पीएम ने किया था ऐलान
बता दें कि 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में बड़े बदलाव की घोषणा करने के बाद इसका असर शेयर बाजार पर दिखने की उम्मीद जताई जा रही थी। GST रिफॉर्म के प्रस्ताव में ज्यादातर वस्तुओं को दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के तहत रखने का सुझाव दिया गया है, जबकि तंबाकू और ऑनलाइन गेमिंग जैसी कुछ वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की भारी टैक्स रेट लगाने का प्रस्ताव है। सोमवार को जब मार्केट खुला तो सेंसेक्स-निफ्टी ने खुलते ही छलांग लगा दी। इससे पहले ग्लोबल संकेत भी बाजार में तेजी के पक्ष में थे और गिफ्ट निफ्टी के साथ ही तमाम एशियाई बाजार में ग्रीन जोन में कारोबार हो रहा था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply