Elvish Yadav: सामने आया कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का काला चिट्ठा, जानें एल्विश संग दुश्मनी की क्या है वजह
Elvish Yadav House Attack: ''जय भोले की... राम राम सारे भाइयों को! एल्विश यादव के घर जो गोलियां चली हैं, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई हैं। इसने सट्टे का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं। अब सभी सोशल मीडिया वालों के लिए चेतावनी है कि यदि किसी ने सट्टे का प्रमोशन किया, तो उसके पास कभी भी फोन या गोली पहुंच सकती है। तैयार रहो।'' एक बयान जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
रविवार को फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना ने एल्विश आर्मी को टेंशन में डाल दिया। वारदात को कुछ समय बीता ही था कि इस हमले की जिम्मेदारी हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। प्राप्त हुई सूचना के अनुसार हिमांशु भाऊ अब अमेरिका में रह रहा है। लेकिन फिर भी वो वहां से अपने गुर्गों के जरिए भारत में इन वारदातों को अंजाम दे रहा है।
हिमांशु भाऊ का काला चिट्ठा
हिमांशु भाऊ, हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का एक कुख्यात गैंगस्टर, ने 22साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा और दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं से उसका नाम जुड़ चुका है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन माना जाने वाला भाऊ, जिसके खिलाफ करीब 18मामले दर्ज हैं, ने 2022में 24घंटे में तीन हत्याएं कर दिल्ली-एनसीआर में दहशत फैलाई थी। फर्जी पासपोर्ट पर पुर्तगाल भागने के बावजूद वह अपने गिरोह के जरिए प्रॉपर्टी डीलरों, शराब कारोबारियों और सट्टेबाजों को निशाना बनाता रहा, अक्सर वारदात स्थल पर अपना नाम छोड़कर जिम्मेदारी जाहिर करता है। 2024में हरियाणा के मुरथल में हुए एक जघन्य हत्याकांड ने भी उसके गैंग को सुर्खियों में लाया। हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख और दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है, साथ ही इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
हिमांशु भाऊ का आपराधिक नेटवर्क
मुरथल के गुलशन ढाबा पर शराब कारोबारी सुंदर मलिक की दो हमलावरों ने कार से खींचकर 35राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी, जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली, दावा करते हुए कि मलिक नीतू डाबोडिया गैंग से जुड़ा था और उनके कारोबार से भाऊ को आपत्ति थी। सूत्रों के मुताबिक, भाऊ वर्तमान में अमेरिका से अपने गिरोह को संचालित करता है, जिसमें उसके करीबी काला खरमपुर, नीरज फरीदपुर और सौरभ गिडोली शामिल हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़कों को भर्ती कर अपराध करवाता है, जैसा कि गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और करोड़ों की उगाही की घटना में देखा गया, जिसने भाऊ गैंग को पहली बार सुर्खियों में लाया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply