BPL टीम के मालिक का यू टर्न, शोएब मलिक का नहीं खत्म हुआ क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट
Shoaib Malik Match Fixing in BPL 2024: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक लगाता सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में थे तो अब वहीं अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, मलिक का नाम कथित तौर पर मैच फिक्सिंग के मामले में सामने आ रहा था। खबर थी कि इस मामले में खिलाड़ी का नाम सामने आने पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है।ये कॉन्ट्रैक्ट फॉर्च्युन बारिशल ने खत्म किया। और वहीं फॉर्च्युन बारिशल ने अब यू-टर्न ले लिया है और इन सभी दावों का खंडन कर दिया है।
मिज़ानुर रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी किया, इसमें उन्होंने कहा- शोएब मलिक के बारे में अफवाह फैलने पर मुझे गहरा अफसोस है। वो वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इसलिए हमें इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहिए। हम लगातार दो मैच हार गए इसलिए हमें आने वाले मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उम्मीद है कि हम पलटवार करेंगे। वीडियो के अंत में उन्होंने फॉर्च्यून बारिशल के फैन्स को धन्यवाद कहा।
क्या था मामला
इससे पहले फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल ने फिक्सिंग के संदेह के बाद शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की बात कही थी। दरअसल,शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशलफ्रेंचाइजी की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने फॉर्च्यून बारिशल के अखिरी मैच में एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंक दी। साथ ही उन्होंने तीन मौके पर ओवर स्टेप किया।
संदेह पर किया कॉन्ट्रैक्ट खत्म
टीम मैनेजमेंट ने फिक्सिंग के संदेह होने पर उनके साथ कारर को खत्म कर दिया।फॉर्च्यून बारिशल फ्रेंचाइजी की तरफ से शोएब मलिक ने चौथा ओवर फेंका। जिसमें उन्होंने 3 नोबॉल फेंकी। उन्होंने अपने शुरुआती की पांच गेंदों पर सिर्फ 6 रन दिए थे। वहीं आखिरी ओवर में उन्होंने दो नोबल फेंक कर एक चौका और छक्का खा लिया। वहीं उन्होंने एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए। वहीं आखिरी में खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी।
Leave a Reply