ED की रडार में आए Shiv और Abdu! मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
                
Shiv Thakare-Abdu Rozik: टीवी का जाना माना शो बिग बॉस आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है। इसके 16वें सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। इस शो में कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक की दोस्ती को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब भी दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन अब दोनों पर मुसीबत आ गई है। दरअसल, दोनो को ईडी ने समन जारी किया है। ये मामला कथित ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है इन्हें गवाही देने के लिए बुलाया गया था।
स्टार्ट-अप को फाइनैंस करती कंपनी
खबरों के अनुसार, अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे और ये कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप को फाइनैंस करती थी। जिनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट 'ठाकरे चाय एंड स्नैक्स' के अलावा अब्दु रोज़िक का फास्ट फूड स्टार्ट-अप 'बुर्गीर' ब्रैंड भी शामिल है।
2022 में हुई थी मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, शिव ने बताया है कि साल किसी के जरिए साल 2022-23 में उनकी मुलाकात हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के निदेशक क्रुणाल ओझा से हुई थी। क्रुणाल ने उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील ऑफर की थी। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ में अच्छी खासी रकम इन्वेस्ट की थी।
खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट
कहा जा रहा है इस कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया है। ये रकम हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के जरिए इन्वेस्टमेंट के तौर पर उन्हें दी गई थी और शिराजी ने कथित तौर पर स्टार्ट-अप में काफी सारा निवेश किया था।कहा जा रहा है कि जैसे ही शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता चली दोनों ने तुरंत उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply