Manipur Violence: मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा- राहुल गांधी
मणिपुर: इन दिनों राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। जहां उन्होंने राहत शिविरों में जाकर लोगों का हालचल जाना। वहीं इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें। मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा।
मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि यहां शांति बहाल हो। मैंने कुछ राहत शिविरों का दौरा किया, इन राहत शिविरों में कमियां हैं, सरकार को इसके लिए काम करना चाहिए।आपको बता दें कि मणिपुर में गुरुवार को एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है।
मणिपुर में एक बार हिंसा की आग भड़क चुकी है। गुरुवार को कंगपोकली जिले में प्रदर्शनकारियों और जवानों की बीच का ज्यादा झड़प देखने को मिली। वहीं सुरक्षाबलों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की तरफ से गोलीबारी की गई। वहीं स्थिति को नियत्रंण को जवाब में फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में एक शख्स की मौत हो गई। साथ ही 5 लोग घायल हो गए। ये पूरी घटना हरओथेल गांव की है। साथ ही जबावी कार्रवाई में एक उग्रवादी भी मारा गया है। लेकिन उसका शव अभी बरामद नहीं किया गया है। घटनास्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply