कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री का नाम भी शामिल
Karnataka Assembly Elections:देश के कई राज्यों में चुनाव प्रक्रिया की तैयारी काफी जोरों से चल रही है इसी बीच कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की है। पार्टी की ओर से यह तीसरीसूची जारी की गई है इस लिस्ट के अनुसार, कोलार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कोथुर जी मंजूनाथ होंगे।
आपको बता दें की इससे पहले कांग्रेस सरकार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी कर दी थी जिसमें 124 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम थे जिसे 6 अप्रैल को जारी किया गया था।वहीं तिसरी सूची के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसी के साथ उन्हें अथानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।चिकबल्लापुर सीट से पार्टी ने प्रदीप ईश्वर अय्यर, बेंगलुरु दक्षिण से आरके रमेश, हासन सीट से बानावासी रंगास्वामी और चामराजा सीट से हरीश गौड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। शिमोगा ग्रामीण सीट से श्रीनिवास करियाना और शिमोगा सीट से एच सी योगेश को उम्मीदवार बनाया गया है
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब पार्टी को 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी बाकी है। कर्नाटक विधानसभा की सभी 224सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply